• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Ajmer: 19 साल के स्टूडेंट ने की 80 लाख की ठगी ! सोशल मीडिया पर देता था 28 दिन में पैसा डबल करने का झांसा

अजमेर में 80 लाख की ठगी का खुलासा हुआ है, इस मामले में 19 साल का स्टूडेंट पकड़ा गया है, जो सोशल मीडिया के जरिए ठगी करता था।
featured-img

Ajmer Crime News: राजस्थान के अजमेर में 19 साल का ठग पकड़ा गया है, जिस पर 80 लाख की ठगी का आरोप है। (Ajmer Crime News) आरोपी से जब पुलिस ने पूछताछ की तो कई चौंकाने वाले खुलासे हुए। पुलिस ने आरोपी से लग्जरी कार, नोट गिनने की मशीन, लैपटॉप और आईफोन बरामद किया है। आरोपी ठगी की रकम में से 20 लाख रुपए महंगे शौक पर खर्च कर चुका था।

28 दिन में पैसा डबल करने का झांसा

अजमेर की नसीराबाद थाना पुलिस को कुछ महीने पहले ठगी की शिकायत मिली थी। जिसमें बताया गया कि आरोपी सोशल मीडिया पर 28 दिन में पैसा डबल करने का झांसा देकर लोगों को फंसाता है। शुरुआत में इन्वेस्टर को रकम भी दी जाती है, मगर जब इन्वेस्टर मोटी रकम फंसा देते हैं तो पैसा मिलना बंद हो जाता है। ठगी का शिकार हुई दो महिलाओं की शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले की जांच शुरु की।

19 साल का ठग कार से जाता था स्कूल!

पुलिस ने इस मामले में अब 19 साल के कासिफ मिर्चा को गिरफ्तार किया है, जिसे 2 दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है। इस बीच पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो कई चौंकाने वाले खुलासे हुए। पुलिस के मुताबिक आरोपी 11वीं का स्टूडेंट है और वह लग्जरी कार से स्कूल जाता था। स्कूल से लौटने पर वह कार को कहीं छुपा देता। इतना ही नहीं आरोपी के पास से नोट गिनने की मशीन भी पुलिस को मिली है।

अब तक 80 लाख की ठगी का खुलासा

पुलिस के मुताबिक आरोपी से पूछताछ में अब तक 80 लाख की ठगी का खुलासा हुआ है। इनमें से 20 लाख रुपए आरोपी खर्च कर चुका है। आरोपी ठगी के पैसों से लग्जरी होटल्स में रुकता था, ब्रांडेड कपड़े खरीदता था। आरोपी के 5 अलग-अलग बैंक में अकाउंट हैं। प्रारंभिक तौर पर सामने आया है कि आरोपी ने दो दोस्तों के साथ मिलकर कंपनी बनाई और फिर सोशल मीडिया पर लोगों को 24 से 28 दिनों में पैसा डबल करने का झांसा देकर ठगी का शिकार बनाया। हालांकि आरोपी के पिता का कहना है कि इस मामले में बेटे को मोहरा बनाया जा रहा है, मास्टर माइंड कोई और है।

यह भी पढ़ें: Rajasthan: लॉरेंस गैंग के खात्मे के लिए 2.44 करोड़ इनाम ! क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज सिंह का ऐलान

यह भी पढ़ें: Udaipur: उदयपुर तालिबानी हत्याकांड! आरोपी को जमानत पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, परिवार ने सवाल उठाए"

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो