Ajmer: अजमेर का बिजयनगर आज बंद...लड़कियों को ब्लैकमेल करने के मामले में लोगों की क्या मांग ?
Ajmer Crime News: अजमेर के बिजयनगर में लड़कियों को ब्लैकमेल करने के मामले का खुलासा होने के बाद से लोग आक्रोशित हैं। (Ajmer Crime News) लोग पुलिस ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। आज लोगों ने बिजयनगर के बाजार बंद रखकर विरोध प्रदर्शन किया। वहीं सर्व समाज संघर्ष समिति की बैठक भी हुई, जिसमें दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई।
ब्लैकमेलिंग के विरोध में बिजयनगर बंद
अजमेर के बिजयनगर में नाबालिग छात्राओं को ब्लैकमेल करने की घटना से लोग आक्रोशित हैं। आज इस मामले में उचित कार्रवाई नहीं होने का आरोप लगाते हुए लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान बिजयनगर बंद के आह्वान के चलते बाजार भी बंद रहे। इस बीच सर्व समाज संघर्ष समिति की बैठक भी हुई। जिसमें तय किया गया कि सभी समुदायों के लोग एकजुट होकर प्रशासन पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का दवाब बनाएंगे।
आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग
बिजयनगर कस्बे में बंद को सफल बनाने के लिए सुबह से ही सर्व समाज के लोग सक्रिय रहे। सुबह आठ बजे सर्व समाज के लोग तेजा चौक पर इकट्ठा हुए। यहां सभी लोगों ने लड़कियों को ब्लैकमेल कर देह शोषण के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। इसके साथ ही पुलिस-प्रशासन से लड़कियों की सुरक्षा को लेकर भी मांग की गई। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है, कई आरोपियों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है।
क्या है बिजयनगर ब्लैकमेल केस?
अजमेर के विजयगनगर इलाके में नाबालिग लड़की को ब्लैकमेल कर देहशोषण का मामला आया था। लड़की के पिता का आरोप है कि मोबाइल देकर लड़की को फंसाया गया। फिर कैफे में बुलाकर उसके फोटो ले लिए, जिसके जरिए लड़की को ब्लैकमेल किया जा रहा था। शोषण के अलावा धर्म परिवर्तन का भी दवाब बनाया जा रहा था। इस घटना के खुलासे के बाद लड़कियों के परिजनों ने पुलिस को शिकायत दी। जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सात आरोपियों को पकड़ा है, कुछ की तलाश की जा रही है। आरोपियों से घटना की तस्दीक भी करवाई गई है। अजमेर रेंज DIG ने केस ऑफिसर स्कीम के तहत 7 दिन में चालान पेश करने के निर्देश जारी किए हैं।
यह भी पढ़ें: Rajasthan: 'बदतमीजी करे तो चप्पल से पीटो...मोबाइल छोड़ अपराधी पकड़ो' क्या बोले राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ?
यह भी पढ़ें: Jaipur: जयपुर में हाईकोर्ट के बाहर क्यों हुआ हंगामा ? सरकारी वाहन के ड्राइवर को सरेराह पीटा