राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

अजमेर में फिर वही कांड! गैंगरेप और ब्लैकमेलिंग का खेल, छात्राएं बनीं शिकार, क्या होगा अब?

33 साल पहले राजस्थान के अजमेर जिले में स्कूली छात्राओं के साथ हुए गैंगरेप और ब्लैकमेलिंग के कुख्यात कांड ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था।
12:31 PM Feb 18, 2025 IST | Rajesh Singhal

Ajmer Crime News:"इतिहास खुद को दोहराता है," यह कहावत एक बार फिर सच साबित होती नज़र आ रही है। 33 साल पहले राजस्थान के अजमेर जिले में स्कूली छात्राओं के साथ हुए गैंगरेप और ब्लैकमेलिंग के कुख्यात कांड ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। आज, ठीक वैसी ही एक घटना ब्यावर जिले में सामने आई है, जो न केवल हमारे समाज की नैतिक पतनशीलता को उजागर करती है, बल्कि यह सवाल भी खड़ा करती है कि क्या हम वाकई सुरक्षित हैं?

विजय नगर इलाके में एक निजी स्कूल की छात्राओं को बदमाशों ने अपने जाल में फंसाकर उनकी मासूमियत से खिलवाड़ किया। (Ajmer Crime News)यह कहानी सिर्फ एक अपराध की नहीं, बल्कि एक सिस्टम की विफलता की भी है....जो आज भी हमें सुरक्षा और न्याय के नाम पर सवालों के घेरे में खड़ा कर देती है। आइए, इस घटना की गहराई में जाते हैं और समझते हैं कि आखिर क्यों ऐसे जघन्य अपराध अब भी हमारे समाज का हिस्सा बने हुए हैं।

अश्लील वीडियो.... फोटो के जरिए ब्लैकमेल

जानकारी के मुताबिक, जिस तरह से अजमेर में हुए ब्लैकमेलिंग कांड में स्कूली छात्राओं को अश्लील फोटो और वीडियो के जरिए ब्लैकमेल किया गया था, ठीक उसी तरह विजय नगर में निजी स्कूल की छात्राओं को शिकार बनाया गया। पहले एक छात्रा के साथ रेप करके उसकी वीडियो बनाई गई और उसे ब्लैकमेल किया गया। बाद में उस बालिका के जरिए उसकी सहेलियों को भी जाल में फंसाया गया। बालिकाओं को मोबाइल फोन का लालच देकर फंसाया गया और फिर उन्हें धर्म बदलने के लिए मजबूर किया जाने लगा। उन्हें कलमा पढ़ने, रोजा रखने और धर्मांतरण के लिए विवश किया गया।

घर से रुपए चुराए तो हुआ खुलासा

पिछले दिनों एक नाबालिग छात्रा ने अपने घर से दो हजार रुपए चुराए थे। इस पर घर वालों को शक हुआ कि छात्रा को कोई परेशान कर रहा है। परिवार वालों ने लड़की पर नजर रखी और एक दिन उसे किसी से फोन पर बात करते हुए पकड़ लिया। जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो छात्रा ने पूरे कांड का खुलासा किया। रेप और ब्लैकमेल कांड की घटना सामने आई तो लोग हैरान रह गए। सोमवार को सैकड़ों लोगों ने विजय नगर थाने का घेराव करते हुए घटना का विरोध किया और आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की। बालिका के पिता की ओर से लव जिहाद का मामला दर्ज किया गया। हिंदू संगठनों ने घटना के प्रति भारी आक्रोश व्यक्त किया है।

5 गिरफ्तार... शेष की तलाश

मामले की गंभीरता को देखते हुए डिप्टी एसपी सज्जन सिंह मौके पर पहुंचे। लोगों की भारी भीड़ विजयनगर थाने पहुंच गई थी। मामले में तीन एफआईआर दर्ज की गई हैं। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों में रिहान मोहम्मद, सोहेल मंसूरी, साहिल कुरैशी, अरमान पठान और लुकमान उर्फ सोहेब शामिल हैं। पांचों आरोपियों की उम्र महज 19 से 20 वर्ष है। इन पांच आरोपियों के साथ दो नाबालिग आरोपियों को भी निरुद्ध किया गया है। पुलिस के मुताबिक, और भी आरोपी इस गैंग में शामिल हैं, जिनके बारे में पता लगाया जा रहा है। विजय नगर थाना प्रभारी करण सिंह का कहना है कि फिलहाल 4-5 पीड़ित बालिकाएं सामने आई हैं।

यह भी पढ़ें:  अजमेर में खतरनाक खेल! लड़कियों को दोस्ती के जाल में फंसाकर ब्लैकमेल… आखिर कौन है इसका मास्टरमाइंड?

यह भी पढ़ें:रातों-रात डिमोशन, 3 साल की सजा…राजस्थान से लेकर दिल्ली तक चर्चा, कौन है IPS पंकज चौधरी?

Tags :
1992 ajmer case1992 ajmer rape and blackmail case1992 ajmer rape caseajmer news in hindiAjmer News Rajasthanajmer rape case 1992Beawar Crime IncidentBeawar Gangrape BlackmailLove Jihad Case RajasthanSchoolgirls Blackmailing CaseWomen’s Safetyअजमेर क्राइम न्यूजअजमेर में लव जिहाद विवादराजस्थान क्राइम न्यूज़राजस्थान क्राइम समाचाररेप ब्लैकमेलिंग केस अजमेर
Next Article