राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Action Against Romance on the Road : 'रोमांस ऑन द रोड' केस में राजस्थान फर्स्ट की खबर का असर, पुलिस ने पकड़ा कपल

Action Against Romance on the Road Kota : कोटा। कोचिंग सिटी की सड़कों पर तेज रफ्तार बाइक पर रोमांस कर जान जोखिम में डालने के मामले में राजस्थान फर्स्ट का बड़ा असर हुआ है। खबर आने के बाद हरकत में...
04:59 PM May 23, 2024 IST | Vivek Chaturvedi

Action Against Romance on the Road Kota : कोटा। कोचिंग सिटी की सड़कों पर तेज रफ्तार बाइक पर रोमांस कर जान जोखिम में डालने के मामले में राजस्थान फर्स्ट का बड़ा असर हुआ है। खबर आने के बाद हरकत में आई कोटा पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही कार्रवाई कर दी है। इस संबंध में पुलिस ने हाई-वे पर दौड़ती बाइक पर रोमांस कर जान जोखिम में डालने वाले इस कपल को डिटेन कर लिया है। युवक का नाम मोहम्मद वसीम बताया जा रहा है।

फिल्मी अंदाज में रोमांस ऑन द रोड

कोटा में नेशनल हाई-वे पर बाइक पर रोमांस करते कपल का वीडियो बुधवार को वायरल हुआ था। इसमें दिख रहा है कि लड़की बाइक के फ्यूल टैंक पर लड़के को कसकर पकड़े हुए बैठी है। दोनों फिल्मी अंदाज में मौज मस्ती करते घूम रहे हैं। यह वीडियो कोटा में NH-52 का था।

राजस्थान फर्स्ट की खबर का इम्पेक्ट

नेशनल हाई-वे पर दौड़ती बाइक पर रोमांस कर कपल ने खुद की जान तो जोखिम में डाली ही। मगर हाई-वे पर चल रहे वाहन चालकों के लिए भी इनका स्टंट खतरनाक साबित हो सकता था। इस बीच यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। राजस्थान फर्स्ट ने भी इस वायरल वीडियो को प्रसारित किया। इसके बाद पुलिस ने राजस्थान फर्स्ट के सोशल मीडिया हैंडल पर जल्द ही मामले में कार्रवाई की बात कही। कुछ ही घंटों बाद मोहम्मद वसीम को डिटेन कर लिया गया।

 

यह भी पढ़ें : Coaching Student in search of Peace: तनाव में था कोचिंग का छात्र, गूगल पर मन की शांति का स्थल ढूंढ कोटा से पहुंचा पद्मनाभ स्वामी मंदिर

बाइक नंबर से पकड़ा गया कपल

कोटा पुलिस ने वायरल वीडियो देखने के बाद बाइक नंबर से कपल की तलाश शुरू की । जांच में सामने आया कि बाइक कोटा आरटीओ में रजिस्टर्ड थी। पुलिस की पड़ताल के दौरान बाइक बूंदी रोड हर्बल गार्डन के पास नजर आई। इसके बाद पुलिस ने यातायात नियमों के उल्लंघन के आरोप में कपल को डिटेन किया है। कोटा के एएसपी दिलीप सैनी ने इसकी पुष्टि की है।

यह भी पढ़ें : Daughter Condolence Letter: उदयपुर में पिता ने अपनी जिंदा बेटी का कर दिया श्राद्धकर्म,

यह भी पढ़ें : Heat Wave Alert In Rajasthan: राजस्थान में भीषण गर्मी से हाल बेहाल, अभी और सताएगी गर्मी

Tags :
Kota NewsKota Police in actionLatest NewsRajasthan NewsRomance on Bike in Kota
Next Article