राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

भीलवाड़ा में ACB का 'रिवर्स ट्रैप' ! फंसने पर रिश्वत की रकम लौटा रहा ASI दबोचा

Bhilwara Acb Action: भीलवाड़ा। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने भीलवाड़ा में रविवार को रिवर्स ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया। जिसमें गुलाबपुरा पुलिस थाने की 29 मील चौकी के प्रभारी ASI नैतराम को पकड़ा गया है। ASI फंसने की...
10:43 PM Sep 01, 2024 IST | Rajasthan First

Bhilwara Acb Action: भीलवाड़ा। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने भीलवाड़ा में रविवार को रिवर्स ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया। जिसमें गुलाबपुरा पुलिस थाने की 29 मील चौकी के प्रभारी ASI नैतराम को पकड़ा गया है। ASI फंसने की आशंका पर रिश्वत की रकम लौटा रहा था। तभी ACB ने उसे दबोच लिया।

मुकदमा बनाने की धमकी देकर ले ली रकम

ACB के ASP बृजराज सिंह चारण का कहना है कि भीलवाड़ा के गुलाबपुरा का रहने वाले परिवादी का बेटा रात में कहीं से लेन-देन के पैसे लेकर गाड़ी से आ रहा था। ASI ने उसकी गाड़ी रुकवाकर राशि ले ली। इसके बाद उसे मुकदमा बनाने की धमकी दी गई। (Bhilwara Acb Action)

ASI कर रहा था और रिश्वत देने की डिमांड !

ACB को मिली शिकायत के मुताबिक मुकदमा बनाने की धमकी देकर परिवादी के बेटे से एक लाख 40 हजार रुपए और ले लिए गए। जबकि 5 लाख रुपए पहले लिए जा चुके थे। इसके बावजूद उससे नैतराम के नाम से 2 लाख रुपये की मांग और की जा रही थी। (Bhilwara Acb Action)

वीडियो बना तो पैसे वापस किए, ACB ने दबोचा

ASI की हरकतों से परेशान होकर परिवादी के बेटे ने वॉटसएप कॉलिंग का एक वीडियो बना लिया। जिसमें रिश्वत की डिमांड की जा रही थी। आरोपी ASI को शायद इस बात की भनक लग गई। इसलिए उसने परिवादी को रिश्वत की रकम लौटाने के लिए बुलाया।

ACB की टीम ने इसी दौरान नेतराम को एक लाख रुपए की राशि परिवादी को लौटाते समय दबोच लिया। ACB की इस रिवर्स ट्रैप की कार्रवाई से थाना स्टाफ में हड़कंप मचता नजर आया।(Bhilwara Acb Action)

यह भी पढ़ें : MP के मुख्यमंत्री मोहन यादव का राजस्थान दौरा, जैन संत प्रज्ञासागर महाराज के जन्मोत्सव में हुए शामिल

यह भी पढ़ें : Alwar News: अगवानी को नहीं पहुंचे कलेक्टर, SP, तो विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने अधिकारियों को दिया संकेत

Tags :
Bhilwara Acb ActionRajasthan Latest NewsRajasthan Newsभीलवाड़ा एसीबीभीलवाड़ा न्यूजराजस्थान न्यूज़
Next Article