राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Pali: पाली में रिश्वतखोरी का मामला! भैंस विवाद में कार्रवाई रोकने के लिए कॉन्स्टेबल ने मांगे 10 हजार"

Acb Action In Pali: (जय थवानी)। पाली जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए खिंवाड़ा थाने के कोट सोलंकियान चौकी में तैनात एक कांस्टेबल को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों...
07:37 PM Nov 05, 2024 IST | Rajesh Singhal

Acb Action In Pali: (जय थवानी)। पाली जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए खिंवाड़ा थाने के कोट सोलंकियान चौकी में तैनात एक कांस्टेबल को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। (Acb Action In Pali )इस मामले ने पुलिस महकमे में खलबली मचा दी है, खासकर तब जब रिश्वत का यह सौदा केवल एक भैंस के मारने के आरोप से जुड़े मामूली विवाद पर किया गया था।

क्या है पूरा मामला?

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रविप्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि परिवादी ने एसीबी पाली प्रथम में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप था कि उसकी भैंस खेत में मरी पाई गई थी। इस मामले में कार्रवाई नहीं करने के बदले कांस्टेबल कानाराम मीणा ने 20 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी। परेशान परिवादी ने आखिरकार एसीबी की मदद लेने का फैसला किया, और इसके बाद मंगलवार को एसीबी ने जाल बिछाकर कांस्टेबल को 10 हजार रुपये की पहली किश्त लेते हुए धर दबोचा।

शिकायत के सत्यापन के बाद की कार्रवाई

जैसे ही एसीबी पाली प्रथम इकाई को शिकायत प्राप्त हुई, एएसपी धर्मेंद्र डूकिया के नेतृत्व में टीम ने मामले की पुष्टि के लिए शिकायत का सत्यापन किया। सत्यापन के दौरान यह पाया गया कि कांस्टेबल कानाराम मीणा ने पहले ही परिवादी से 5 हजार रुपये रिश्वत के रूप में ले लिए थे। मंगलवार को, योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए, एसीबी टीम ने आरोपी कांस्टेबल को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें: 

Rajasthan: देवली-उनियारा में चुनावी तनाव चरम पर! कांग्रेस-भाजपा की प्रतिष्ठा दांव पर, जानें मतदान बहिष्कार की वजह!

Tags :
Acb Action In PaliAnti-Corruption Bureau RajasthanBribery Case in RajasthanConstable ArrestedKhivanda Police Station NewsPali Bribery Caseएसीबी कार्रवाईपालीपाली रिश्वत मामलारिश्वतखोरी
Next Article