राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Bhilwara: ACB की कार्रवाई! सरकारी कार में 1.90 लाख रिश्वत लेते रेंजर की पोल खुली, गिरफ्तार!

ACB Action in Bhilwara: (प्रेमकुमार गढ़वाल)। राजस्थान में भ्रष्टाचार पर कार्रवाई का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को भीलवाड़ा जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने एक और बड़ी सफलता हासिल की,  पुष्पेंद्र सिंह राणावत को...
06:31 PM Dec 27, 2024 IST | Rajesh Singhal

ACB Action in Bhilwara: (प्रेमकुमार गढ़वाल)। राजस्थान में भ्रष्टाचार पर कार्रवाई का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को भीलवाड़ा जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने एक और बड़ी सफलता हासिल की,  पुष्पेंद्र सिंह राणावत को आकस्मिक चैकिंग करते हुये भीलवाड़ा में वन विभाग की रेंज मांडलगढ़ के रेंजर को सरकारी बोलेरो कैंपर से एक लाख 90 हजार रुपये की संदिग्ध राशि लेकर भीलवाड़ा जाते हुये कोटा मार्ग पर कोटड़ी चौराहे से दबोच लिया। (ACB Action in Bhilwara) रेंजर के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने कार्रवाई की और उसे खनन माफिया से दलाल के माध्यम से रिश्वत लेने के आरोप में दबोच लिया।

 रेंजर पुष्पेंद्र सिंह को 1.90 लाख रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में शुक्रवार को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने मांडलगढ़ वन विभाग के रेंजर पुष्पेंद्र सिंह राणावत को  1.90 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई अजमेर एसीबी की टीम ने डिप्टी पारसमल के नेतृत्व में की। गिरफ्तारी के बाद रेंजर को सदर थाने लाया गया, जहां उससे पूछताछ जारी है।

वन विभाग के रेंजर से हुई बड़ी रिश्वतखोरी की पहचान

एसीबी को रेंजर पुष्पेंद्र सिंह के खिलाफ शिकायत मिली थी, जिसके बाद टीम ने गुप्त जांच की। जांच के दौरान संदिग्ध राशि के रूप में 1.10 लाख रुपये बरामद किए गए, जो खनन माफिया से दलाल के माध्यम से रिश्वत के तौर पर ली गई थी। एसीबी ने कागजी कार्रवाई के बाद मामले की और जानकारी देने का वादा किया है, जिससे यह भ्रष्टाचार पर बड़ी कार्रवाई के रूप में सामने आई है।

यह भी पढ़ें: Kotputli Borewell Accident: आखिर कब बाहर आएगी चेतना? हर कोशिश फेल...बारिश का खलल, 100 घंटे से भूखी-

यह भी पढ़ें: राजस्थान में मौसम का तांडव! सीकर में बिजली गिरने से तबाही, झुंझुनूं में ओले, 2 की मौत

Tags :
ACB Raid in BhilwaraBhilwara ACB Raid NewsBhilwara Crimebhilwara crime newsbribery scamभीलवाड़ा एसीबीभीलवाड़ा की खबरेंभीलवाड़ा क्राइम न्यूजभीलवाड़ा समाचारभीलवाड़ा समाचार हिंदी
Next Article