राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

चित्तौड़गढ़ में हुआ भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार परिवार को कुचला, 5 की मौके पर मौत, एक घायल

Chittorgarh Accident News: चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़-निम्बाहेड़ा हाइवे पर देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और बच्ची गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जिसे निंबाहेड़ा जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। दरअसल,...
10:06 AM Aug 07, 2024 IST | Asib Khan

Chittorgarh Accident News: चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़-निम्बाहेड़ा हाइवे पर देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और बच्ची गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जिसे निंबाहेड़ा जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। दरअसल, अज्ञात वाहन ने बाइक सवार 6 लोगों को कुचल दिया। जिनमें से 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार जारी है। मृतकों में तीन पुरुष, दो महिला और एक बच्ची शामिल हैं।

अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर

सदर थाना प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि निंबाहेड़ा हाइवे पर यह हादसा हुआ है। चित्तौड़गढ़ से निंबाहेड़ा की ओर तरफ बाइक सवार जा रहे थे। बाइक पर 6 लोग सवार थे। तभी पुलिया पर तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। वहीं हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। टक्कर इतनी भयंकर थी कि मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गई।

पुलिस ने कराई नाकाबंदी

घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना प्रभारी संजय शर्मा मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस को बुलाया। पुलिस ने एंबुलेंस के माध्यम से गंभीर रूप से घायल बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया और शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। एक मृतक की पहचान सुरेश निवासी केसर पुरा थाना शंभूपुरा के रूप में हुई है। दरअसल, बाइक सवार लोग एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं। पुलिस ने अज्ञात वाहन की तलाश के लिए नाकाबंदी करवा दी है।

घटनास्थल पर लोगों की भीड़ हुई इकट्ठा

बता दें कि टक्कर इतनी भयंकर थी कि एक मासूम बाइक से उछलकर दूर जा गिरा। जिससे उसकी जान बच गई। उसे जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पांचों के क्षत विक्षत शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।

Tags :
5 Died In Chittorgarh AccidentChittogarh NewsChittorgarh AccidentRajasthan News
Next Article