राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

जनता जल योजना में पक्की नौकरी का झांसा देकर 9 लाख की ठगी, आरोपी खुद संविदाकर्मी

Tonk Crime News: टोंक। जिले में जनता जल योजना में पक्की नौकरी दिलाने का झांसा देकर संविदाकर्मियों से 9 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी खुद जनता जल योजना में संविदाकर्मी हैं। आरोपियों पर फर्जी सरकारी आदेश...
07:33 PM Sep 01, 2024 IST | Kamlesh Kumar Mahawer
featuredImage featuredImage

Tonk Crime News: टोंक। जिले में जनता जल योजना में पक्की नौकरी दिलाने का झांसा देकर संविदाकर्मियों से 9 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी खुद जनता जल योजना में संविदाकर्मी हैं। आरोपियों पर फर्जी सरकारी आदेश दिखाकर ठगी का आरोप है।

पक्की नौकरी का झांसा देकर 2 साथियों ने की ठगी

टोंक कोतवाली थाने में जनता जल योजना ग्रामीण में संविदा पर काम कर रहे पंप ऑपरेटर्स के साथ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया है। पीड़ितों ने साथ में काम करने वाले संविदाकर्मी रामप्रसाद और रामदेव पर ठगी करने का आरोप लगाया है।

फर्जी आदेश दिखाकर लिए प्रति व्यक्ति 35 हजार

पीड़ित संविदाकर्मी बदरीलाल जाट, हबीबुल्ला का कहना है कि साथी पंप ऑपरेटर रामप्रसाद और रामदेव ने उनको एक जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग का एक फर्जी आदेश दिखाया और कहा कि अब तुम्हारी पक्की नौकरी लगवा देंगे। तुम्हें 35- 35 हजार रुपए देने होंगे। आरोपियों की बात पर संविदाकर्मियों ने भरोसा कर लिया और पैसे दे दिए।

26 संविदाकर्मियों से करीब 9 लाख की ठगी

पीड़ितों का आरोप है कि दोनों आरोपियों ने 26 संविदाकर्मियों के साथ ठगी की है। सभी पीड़ित कैश और ऑनलाइन तरीके से दोनों आरोपियों को 9 लाख से ज्यादा का भुगतान कर चुके हैं। मगर इसके बाद जब पक्की नौकरी लगवाने का आदेश मांगा, तो आरोपियों ने कॉल रिसीव करना बंद कर दिया। (Tonk Crime News)

1994 से संविदा पर काम कर रहे पंप ऑपरेटर

पीड़ितों का कहना है कि जनता जल योजना 1994 में शुरु हुई थी। तब से वह PHED के कुंओं पर मोटर चालू करने का काम करते हैं। इस अंशकालिक नौकरी के लिए उन्हें पंचायतीराज से भुगतान होता है। जब साथ काम करने वाले पंप ऑपरेटर ने फर्जी सरकारी आदेश दिखाकर पक्की नौकरी लगवाने की बात कही। तो सभी ने उनकी बात मान ली।

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच

संविदाकर्मियों का आरोप है कि आरोपी उन्हें तकादा करने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दे रहे हैं। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को शिकायत दी। वहीं टोंक कोतवाली थानाधिकारी बीएल वैष्णव ने बताया कि जलदाय विभाग के संविदाकर्मियों की शिकायत ले ली है। मामले की जांच की जा रही है। (Tonk Crime News)

यह भी पढ़ें: जोधपुर सेंट्रल जेल में कैदी की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में मौत, परिजन बोले- मौत के कारणों की

यह भी पढ़ें: बूंदी में बजरी माफिया बेखौफ ! पुलिस टीम पर डंपर चढ़ाने की कोशिश, नाकाबंदी तोड़ भगा ले

Tags :
Rajasthan Latest NewsRajasthan NewsTonk Crime Newsटोंक न्यूजराजस्थान की खबरेंराजस्थान न्यूज़