• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

बूंदी में 7 साल की मासूम से दुष्कर्म ! घर पर अकेली थी बच्ची, बहलाकर ले गया दरिंदा

Bundi Crime News: बूंदी। जिले में 7 साल की बच्ची से रेप का मामला आया है। आरोप है कि बच्ची जिस मकान में परिवार के साथ किराए से रहती है, उस मकान के मालिक के बेटे ने ही बच्ची से...
featured-img

Bundi Crime News: बूंदी। जिले में 7 साल की बच्ची से रेप का मामला आया है। आरोप है कि बच्ची जिस मकान में परिवार के साथ किराए से रहती है, उस मकान के मालिक के बेटे ने ही बच्ची से दरिंदगी की। मगर वारदात के 10 घंटे बाद भी पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।

7 साल की बच्ची को बहलाकर ले गया दरिंदा

पीड़िता के परिजनों का कहना है कि वो एक मकान में किराए से रहते हैं। उनकी 7 साल की एक बेटी है, जो गुरुवार को घर पर अकेली थी। इस दौरान मकान मालिक का बेटा घर पहुंचा। वो बच्ची को बहलाकर सुनसान जगह ले गया और  बच्ची के साथ दरिंदगी की।(Bundi Crime News)

बच्ची ने मां तो बताई दरिंदगी की बात

पीड़ित परिवार का कहना है कि बच्ची रोती हुई घर आई तो मां ने उससे बात की। मगर बच्ची इतनी घबराई हुई थी कि कुछ भी नहीं बता पाई। कुछ देर बाद समझाने पर उसने दरिंदगी की बात बताई। जिसे सुनकर मां हैरान रह गई। मां ने पिता को घटना की जानकारी दी। इसके बाद मामला बाल कल्याण समिति अध्यक्ष सीमा पोद्दार तक पहुंचा।

परिजनों ने पुलिस को दी शिकायत

बाल कल्याण समिति अध्यक्ष के कहने पर पीड़ित परिवार की ओर से इस मामले में पुलिस को शिकायत दी गई। जिसमें मकान मालिक के बेटे पर 7 साल की बच्ची से रेप का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की गई। महिला थाना अधिकारी आश्मीन बानो ने बताया कि बच्ची के परिजनों की शिकायत पर कार्रवाई की जा रही है।

10 घंटे बाद भी आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर

पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज करने के बाद बच्ची का मेडिकल कराने की तैयारी कर रही है। SP हनुमान प्रसाद मीणा के निर्देश पर महिला थानां पुलिस की टीमों ने आरोपी को पकड़ने के लिए बूंदी, कोटा सहित कई जगह दबिश दी। मगर 10 घंटे बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ पाया है।(Bundi Crime News)

यह भी पढ़ें:MLA Zubair Khan Dies: ...नहीं रहे रामगढ़ विधायक जुबेर खान, 61 साल की उम्र में हुआ निधन

यह भी पढ़ें:मेवाराम जैन के बाद राजस्थान के बीजेपी नेता की डर्टी पिक्चर वायरल, राजनीति में मचा हड़कंप

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो