राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

US Banking Crisis: अमेरिका पर गहराया आर्थिक संकट!, डूब गया एक और बड़ा बैंक

06:06 PM Apr 29, 2024 IST | Surya Soni

US Banking Crisis: दुनिया में सुपरपावर के रूप में पहचान रखने वाले अमेरिका पर आर्थिक संकट गहराता जा रहा है। अमेरिका में फिलहाल रियल एस्टेट से लेकर बैंकिंग संकट गहराया हुआ है। हाल ही में अमेरिका में बैंकिंग क्राइसिस देखने को मिली है। एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका का रिपब्लिक फर्स्ट बैंक (US Banking Crisis) डूब गया है। रिपब्लिक फर्स्ट बैंक को फुल्टन बैंक ने टेक ओवर कर लिया है। चलिए जानते हैं आखिर कैसे अमेरिका जैसे बड़े देश में बैंक क्राइसिस देखने को मिल रही हैं....

डिपॉजिट के मुकाबले एसेट हुई अधिक:

बता दें इस साल अमेरिका में बैंक के डूबने की पहली खबर सामने आई हैं। रिपब्लिक फर्स्ट बैंक एक जाना-माना नाम था। लेकिन पिछले कुछ सालों से बैंक वित्तीय घाटे में चल रहा था। इसके पीछे मुख्य वजह डिपॉजिट के मुकाबले एसेट अधिक होने को माना जा रहा हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक इस साल जनवरी के अंत तक इस बैंक की कुल एसेट 6 अरब डॉलर और कुल डिपॉज़िट चार अरब डॉलर था। ऐसे में इस बड़े बैंक का डूब जाना अमेरिका के आर्थिक हालातों के लिए अच्छा संकेत नहीं हैं।

फुल्टन बैंक के नाम से खुलेगी इसकी ब्रांचेज:

बता दें रिपब्लिक फर्स्ट बैंक से पहले अमेरिका में पिछले साल पांच और बैंक इस हालात से गुजर चुकी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस रिपब्लिक फर्स्ट बैंक को फुल्टन बैंक ने टेक ओवर कर लिया है। फुल्टन बैंक ने इस बैंक के सारे एसेट और डिपॉज़िट को खरीद लिया है। ऐसे में अब आगे इस बैंक से जुड़े कारोबार की सारी जिम्मेदारी फुल्टन बैंक ही निर्वहन करेगी। इतना ही नहीं फुल्टन बैंक ने तुरंत प्रभाव से रिपब्लिक फर्स्ट बैंक की 32 ब्रांचों को अपने नाम से खोल भी दिया है।

इससे पहले ये तीन बैंक भी हुए फेल:

अमेरिका के आर्थिक हालात पिछले काफी समय से बिगड़े हुए हैं। अब इसका असर बैंकिंग सेक्टर में भी देखने को मिल रहा हैं। अगर पिछले एक साल के आंकड़ों पर नज़र डाले तो रिपब्लिक फर्स्ट बैंक से पहले तीन बड़े बैंक फेल हो चुके हैं। इससे पहले सिटिजन बैंक, सिलिकॉन वैली और सिग्नेचर बैंक डूब चुके हैं। रिपब्लिक फर्स्ट बैंक पिछले एक साल से इस संकट से गुज़र रही थी। कुछ ही समय पहले बैंक ने कई लोगों को नौकरी से हटा दिया था।

ये भी पढ़ें: RITES Recruitment 2024: RITES में निकली ऑफिसर के 8 पदों पर निकली भर्ती,बिना परीक्षा होगा सेलेक्शन

Tags :
Banking Crisis in USBanking Sector newsFulton Bank newsRepublic First Bank crisisUS Banking Crisisअमेरिका में बैंक डूबाअमेरिका में बैंकिंग संकटबैंकिंग क्राइसिस अमेरिकायूएस बैंकिंग क्राइसिस
Next Article