• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Tomato Price: अब 65 रुपये किलो में खरीदें टमाटर... आम जनता को सरकार देगी बड़ी राहत

Tomato Price: पिछले कुछ दिनों से टमाटर के बढ़ते भाव से आम आदमी ख़ासा परेशान है। हर प्रकार की सब्जी बनाने में टमाटर का उपयोग जरूर किया जाता है। लेकिन टमाटर की बढ़ती कीमत ने आम जनता की कमर तोड़...
featured-img

Tomato Price: पिछले कुछ दिनों से टमाटर के बढ़ते भाव से आम आदमी ख़ासा परेशान है। हर प्रकार की सब्जी बनाने में टमाटर का उपयोग जरूर किया जाता है। लेकिन टमाटर की बढ़ती कीमत ने आम जनता की कमर तोड़ रखी है। सब्जी के दामों में बड़े उछाल से रसोई का बजट बिगड़ गया है। बता दें बाजार में टमाटर की भाव 100 रूपये प्रति किलो से भी ज्यादा हो गए हैं। अब इसको लेकर उपभोक्ता मंत्रालय ने टमाटर को सस्ते रेट पर बेचने की तैयारी की है।

टमाटर 65 रुपए किलो मिलेगा:

बता दें आम आदमी को महंगाई से राहत देने के लिए उपभोक्ता मंत्रालय ने बाजार में हस्तक्षेप शुरू किया है। इससे आम आदमी को काफी राहत मिलने की उम्मीद हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक़ उपभोक्ता मंत्रालय ने आज से आम जनता को टमाटर की कीमत में कटौती करते हुए राहत देने का फैसला किया है। उपभोक्ता मंत्रालय की तरफ से आज से आपको सरकारी आउटलेट्स पर टमाटर 65 रुपए किलो मिलेगा।

पूरे देश में मिलेंगे सस्ते दाम पर टमाटर:

बता दें आम आदमी को महंगाई से परेशान देख सरकार ने अब बड़ा कदम उठाया है। टमाटर के दामों में पिछले कुछ दिनों में काफी तेज़ी देखने को मिली है। सब्जी मंडी में टमाटर की कीमत 110-120 रूपये किलो तक पहुंच गई है। ऐसे में अब सरकार ने 65 रुपए किलो टमाटर बेचने का फैसला किया है। पहले दिल्ली-NCR फिर पूरे देश में सस्ते दाम पर टमाटर भेजे जाएंगे।

सरकार का बड़ा फैसला:

बता दें सब्जी मंडी में आवक कम होने से अक्सर सब्जियों के भावों में तेज़ी देखने को मिलती है। अब टमाटर के 100 रूपये प्रति किलो से ज्यादा भाव होने के चलते सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए 65 रुपए किलो टमाटर बेचने का फैसला किया है। जो आपको सरकारी आउटलेट्स पर उपलब्ध होंगे। बता दें इससे पहले भी सरकार टमाटर, प्याज, दाल और आटा सस्ते दाम पर मुहैया कराने का फैसला समय-समय पर लेती रहती है।

ये भी पढ़ें: सोने के दामों में 2 हज़ार की बढ़त!, 75 हजार प्रति 10 ग्राम पहुंचा भाव

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो