राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

एग्जिट पोल नतीजों के बाद शेयर बाजार की बल्ले-बल्ले, सेंसेक्स में 2600 अंकों की रिकॉर्ड तेजी

Stock Market Bumper Gains: लोकसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल नतीजों के बाद शेयर बाजार में बंपर उछाल देखने को मिला है। बता दें 1 जून को सातवें चरण के मतदान के बाद एग्जिट पोल (Stock Market Bumper Gains) के...
11:40 AM Jun 03, 2024 IST | Surya Soni

Stock Market Bumper Gains: लोकसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल नतीजों के बाद शेयर बाजार में बंपर उछाल देखने को मिला है। बता दें 1 जून को सातवें चरण के मतदान के बाद एग्जिट पोल (Stock Market Bumper Gains) के नतीजे सामने आए थे। तमाम एग्जिट पोल और सर्वे के मुताबिक NDA जीत की हैट्रिक लगा सकती है। एग्जिट पोल के नतीजों का शेयर बाजार पर जोरदार असर देखने को मिला है। सोमवार को कारोबारी सत्र की शुरुआत में सेंसेक्स और निफ्टी में रिकॉर्ड उछाल देखने को मिला। जहां सेंसेक्स में 2600 अंको की तेज़ी देखी गई, वहीं दूसरी तरफ निफ़्टी में भी 800 अंको की रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है।

लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गया सेंसेक्स:

लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल का स्टॉक मार्केट पर बड़ा असर देखने को मिला। शेयर बाजार के जानकार पहले से ही बड़ी तेज़ी का अनुमान लगा रहे थे। ऐसे में जब सोमवार को कारोबारी सत्र शुरू हुआ तो सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान के साथ खुले। सेंसेक्स ने 76,738 अंको के साथ नया ऑल टाइम हाई लेवल को छू गया जबकि निफ्टी भी 23,338 अंकों के साथ अपने नए शिखर पर पहुंच गया। इनके अलावा बैंक निफ्टी और निफ्टी फाइनेंस में भी रिकॉर्ड तेजी दर्ज की गई।

अडानी शेयरों में 15 फीसदी तक की तेजी:

सोमवार को कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स और निफ्टी में रिकॉर्ड उछाल के साथ ही शेयरों में बड़ी तेज़ी देखी गई। एग्जिट पोल का असर शेयर बाजार पर भी जबरदस्त तरीके से देखने को मिला है। तमाम बड़ी कंपनियों के शेयरों में उछाल देखने को मिल रहा है। एग्जिट पोल का सबसे अधिक असर अडानी के शेयरों पर देखने को मिला है। अडानी के शेयरों में 15 फीसदी तक की तेजी देखी जा रही है। इसमें अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी टोटल गैस से लेकर अडानी पोर्ट के शेयर शामिल है। वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में 3 फीसदी की तेज़ी दर्ज की गई। टाटा समूह के शेयरों में भी 2 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है।

डॉलर के मुकाबले रुपया हुआ मजबूत:

एग्जिट पोल का असर हर तरफ देखने को मिल रहा है। एग्जिट पोल के अनुमान के अनुसार एक बार फिर मोदी सरकार बनने जा रही है। हालांकि इसका नतीजा 4 जून को सभी के सामने आएगा। फिलहाल एग्जिट पोल से मार्केट में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। शेयर बाजार के साथ इस असर भारतीय रूपये पर भी देखने को मिला है। सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 42 पैसे मजबूत हुआ है। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अगर एक बार फिर NDA की सरकार बनती है तो भारतीय इकोनॉमी पर इसका तगड़ा प्रभाव देखने को मिल सकता है।

कुछ ऐसी रही 2019 में स्टॉक मार्केट की चाल:

2019 के एग्जिट पोल का असर स्टॉक मार्केट पर भी देखने को मिला था। 2019 के चुनाव में भाजपा ने जबरदस्त जीत दर्ज की। साल 2019 के लोकसभा चुनाव का आखिरी चरण का चुनाव 17 मई 2019 को हुआ था। इसके बाद एग्जिट पोल में एक बार फिर मोदी सरकार का अनुमान लगाया गया। 17 मई को एग्जिट पोल के दिन सेंसेक्स 37,930 पर बंद था। इसके बाद जब बाजार खुला तो सेंसेक्स 1,420 अंकों की बड़ी तेजी देखने को मिली।

ये भी पढ़ें: लगातार गिर रहा है सोने का भाव, जानिए आज कितना सस्ता हुआ सोना 

Tags :
Best StocksBJPElection ResultsElection Volatility In Marketexit pollExit Poll 2024Lok Sabha Election 2024LOKSABHA ELECTION 2024NDANiftyNSE BSEsensexShare MarketShare Market VolatilityStock MarketStock Market Bumper GainsTop 10 Stocks
Next Article