राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

"चीनी वायरस ने मचाई तबाही! बाजार में गिरावट... निवेशकों को हुआ 11 लाख करोड़ का नुकसान!

Share Market Crash: चीन से आए एचएमपीवी वायरस ने सोमवार को भारतीय शेयर बाजार को हिला कर रख दिया। कर्नाटक और गुजरात में नए मामलों की पुष्टि होते ही बाजार में भारी बेचैनी फैल गई। बांबे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल...
05:52 PM Jan 06, 2025 IST | Rajesh Singhal

Share Market Crash: चीन से आए एचएमपीवी वायरस ने सोमवार को भारतीय शेयर बाजार को हिला कर रख दिया। कर्नाटक और गुजरात में नए मामलों की पुष्टि होते ही बाजार में भारी बेचैनी फैल गई। बांबे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक में डेढ़ फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई। इस गिरावट के कारण, प्रमुख कंपनियों के शेयर जैसे (Share Market Crash)टाटा स्टील और इंफोसिस में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली, जिससे निवेशकों को 11 लाख करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ।

शेयर बाजार में गिरावट के प्रमुख कारण

चीनी वायरस के प्रभाव के साथ-साथ, कई अन्य कारकों ने भी शेयर बाजार की गिरावट को बढ़ावा दिया है। सबसे प्रमुख कारणों में डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट और विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली का दौर शामिल है। इसके अलावा, एशियाई बाजारों में भी गिरावट देखी गई है। इन सभी कारकों के साथ, आने वाले दिनों में बजट, फेड पॉलिसी और तिमाही नतीजों के संकेत बाजार के मूड को और प्रभावित कर सकते हैं।

सेंसेक्स और निफ्टी में बड़ी गिरावट

सोमवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट आई, जिसमें सेंसेक्स 1,258.12 अंकों की गिरावट के साथ 77,964.99 अंकों पर बंद हुआ। सेंसेक्स की गिरावट में बीते दो दिनों में 1,978.72 अंकों का भारी नुकसान हुआ है। वहीं, निफ्टी भी 388.70 अंकों की गिरावट के साथ 23,616.05 अंकों पर बंद हुआ, जबकि दो दिनों में निफ्टी में 572.6 अंकों की गिरावट देखी गई।

किस शेयर में देखी गई तेजी... गिरावट

इस गिरावट के बावजूद कुछ शेयरों में तेजी देखी गई। अपोलो हॉस्पिटल के शेयर में 1.94% की बढ़त देखी गई, जबकि टाटा कंज्यूमर और टाइटन के शेयरों में भी क्रमशः 1.12% और 0.72% की बढ़त हुई। दूसरी ओर, टाटा स्टील, ट्रेंट, बीपीसीएल, एनटीपीसी और अडानी इंटरप्राइजेज जैसे शेयरों में भारी गिरावट आई, जिसमें टाटा स्टील के शेयर में 4.60% की गिरावट सबसे ज्यादा रही।

निवेशकों को बड़ा नुकसान

सोमवार को शेयर बाजार में निवेशकों को करीब 11 लाख करोड़ रुपए का भारी नुकसान हुआ। बीएसई का मार्केट कैप शुक्रवार को 4,49,78,130.12 करोड़ रुपए था, जो सोमवार को घटकर 4,38,79,406.58 करोड़ रुपए पर आ गया। इसका मतलब है कि शेयर बाजार निवेशकों को पूरे दिन में 10,98,723.54 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ।

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Journalist Murder: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या का मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर गिरफ्तार

Tags :
BSE Market LossChina Virus Impact on MarketChina Virus Stock MarketSensex Nifty LossShare Market DeclineStock Market Crashचीन वायरस प्रभावनिवेशकों को नुकसानशेयर बाजार गिरावटसेंसेक्स निफ्टी गिरावटस्टॉक मार्केट क्रैश
Next Article