राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Mobile Recharge Plan Hike: जियो-एयरटेल के बाद VI के टैरिफ प्लान महंगे, कुछ इस तरह होगी नई कीमतें

Mobile Recharge Plan Hike: देशभर की तीन प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों ने अपने उपभोक्ताओं को तगड़ा झटका दिया है। अब मोबाइल उपभोक्ताओं को टैरिफ प्लान (Mobile Recharge Plan Hike) के लिए पहले के मुकाबले 20 फीसदी रुपए तक का अधिक भुगतान...
06:12 AM Jun 29, 2024 IST | Surya Soni

Mobile Recharge Plan Hike: देशभर की तीन प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों ने अपने उपभोक्ताओं को तगड़ा झटका दिया है। अब मोबाइल उपभोक्ताओं को टैरिफ प्लान (Mobile Recharge Plan Hike) के लिए पहले के मुकाबले 20 फीसदी रुपए तक का अधिक भुगतान करना पड़ेगा। सबसे पहले जियो ने अपने मोबाइल रिचार्ज प्लान महंगे किए हैं, उसके बाद एयरटेल और VI ने भी मोबाइल टैरिफ प्लान की कीमतों में बड़ा इजाफा किया है। जियो और एयरटेल के मोबाइल टैरिफ प्लान की बढ़ी कीमत 3 जुलाई से लागू होगी। जबकि VI ने इसके लिए 4 जुलाई तक का समय दिया है।

एयरटेल में कुछ इस तरह होगी नई कीमत:

बता दें सबसे पहले जियो ने अपने मोबाइल टैरिफ प्लान की कीमतें बढ़ाई थी। जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा था। लेकिन अब जियो के साथ-साथ एयरटेल ने भी अपने मोबाइल रिचार्ज प्लान महंगे कर दिए हैं। एयरटेल मोबाइल टैरिफ प्लान की कीमतें महंगी होने के बाद अनलिमिटेड वॉइस प्लान के तहत अब 179 रुपए वाले प्लान की कीमत 199, 455 रुपए वाले टैरिफ प्लान की कीमत अब 509 रुपए और 1799 वाले प्लान की कीमत अब 1999 रुपए हो गई है।

वोडाफोन-आइडिया ने भी बढ़ा दिए दाम:

देशभर में तीन प्रमुख टेलीकॉम कंपनियां हैं, जिनकी मोबाइल सिम उपभोक्ताओं की संख्या करोड़ों में हैं। अब अचानक 20 फीसदी तक की बढ़ोतरी से ग्राहकों को बड़ा झटका लगा हैं। जियो और एयरटेल के बाद वोडाफोन-आइडिया ने भी 4 जुलाई से मोबाइल टैरिफ प्लान की कीमतें बढ़ाने का फैसला किया है। वोडाफोन-आइडिया का बेसिक प्लान 179 रुपये का है, जिसके लिए अब 199 रुपए का भुगतान करना पड़ेगा।

सालाना प्लान की कीमत में भी बढ़ोतरी:

बता दें सभी टेलीकॉम कंपनियों ने अपने मोबाइल टैरिफ प्लान महंगे कर दिए हैं। यह बदलाव एक महीने के प्लान से लेकर सालाना प्लान तक देखने को मिला है। पहले सालाना प्लान के लिए मोबाइल उपभोक्ताओं को 2899 रुपये चुकाने पड़ रहे थे। जिसकी कीमत अब बढ़कर 3499 रुपये हो गई है। इस प्लान की वैधता 365 दिन ही रहेगी। इसके साथ ही जियो ने अपने रिचार्ज पोर्टफोलियो से दो प्लान्स को हटा दिए हैं। ये दोनों ही प्लान्स वैल्यू फॉर मनी रिचार्ज थे।

यह भी पढ़ें : चित्तौड़गढ़ पुलिस का दरियादिल चेहरा, 7 दिन में ढूंढा चोरी हुआ मासूम...मां बीनती है गलियों में कचरा

Tags :
Airtel plansAirtel plans price hikeAirtel price hikeAirtel price hike 2024Airtel price hike 2024 dateAirtel recharge planAirtel recharge price hikeAirtel tariff plan increasejio plansjio plans price hikejio price hikejio price hike 2024jio price hike 2024 datejio recharge planjio recharge price hikejio tariff plan increasevi plansvi plans price hikevi price hike 2024vi price hike 2024 datevi recharge price hikevi tariff plan increase
Next Article