राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

LPG Cylinder Price Cut: राजस्थान की जनता को महंगाई से राहत!, एलपीजी सिलेंडर के दाम हुए कम...

LPG Cylinder Price Cut: आज से नए महीने की शुरुआत हो चुकी है। हर महीने की पहली तारीख को देश में कई तरह चीज़ों में बदलाव देखने को मिलता है। इसमें ऑयल कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder Price Cut)...
11:03 AM Jul 01, 2024 IST | Surya Soni

LPG Cylinder Price Cut: आज से नए महीने की शुरुआत हो चुकी है। हर महीने की पहली तारीख को देश में कई तरह चीज़ों में बदलाव देखने को मिलता है। इसमें ऑयल कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder Price Cut) के दामों में भी बदलाव करती है। 1 जुलाई यानी आज जनता को महंगाई से आंशिक राहत मिली है। एलपीजी कमर्शियल सिलेंडर के दामों में एक बार फिर कटौती हुई है। बता दें ऑयल कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 30 रुपए की कमी की है।

लगातार तीसरी बार कम हुए दाम:

बता दें ऑयल कंपनियों ने लगातार तीसरे महीने कमर्शियल सिलेंडर (LPG Cylinder Price Cut) के दामों में कटौती की है। जुलाई के महीने में यानी कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 30 रुपए की कटौती देखने को मिली है। जबकि इससे पहले मई और जून के महीने की शुरुआत में भी कमर्शियल सिलेंडर के दामों में कटौती हो चुकी है। इससे दुकानदार, होटल और रेस्टोरेंट संचालकों को काफी फायदा हो रहा है। इससे कहीं ना कहीं जनता को भी राहत मिलती है।

घरेलू सिलेंडर की कीमत स्थिर:

बता दें आम जनता को ज्यादा फायदा उस समय होता है जब घरेलू सिलेंडर की कीमत में कटौती हो। लेकिन फिलहाल ऐसा होता दिखाई नहीं दे रहा है। पिछले कई महीनों से घरेलू सिलेंडर (LPG Cylinder Price Cut) की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ। एक जुलाई को भी ऑयल कंपनियों ने घरेलू सिलेंडर की कीमत स्थिर रखी है। देश भर में घरेलू सिलेंडर के दाम 803 रुपये ही हैं। बता दें घरेलू सिलेंडर के दामों में आखिरी बार लोकसभा चुनाव 2024 से पहले फरवरी में कटौती हुई थी।

कमर्शियल सिलेंडर की रेट:

शहर - कमर्शियल सिलेंडर के दाम

नोएडा- 1636 रुपए
लखनऊ- 1758 रुपए
देहरादून- 1716 रुपए
चंडीगढ़- 1666 रुपए
पटना- 1915 रुपए
भोपाल- 1651 रुपए
जयपुर- 1668 रुपए

ये भी पढ़ें: Mobile Recharge Plan Hike: जियो-एयरटेल के बाद VI के टैरिफ प्लान महंगे, कुछ इस तरह होगी नई कीमतें

Tags :
latest price of LPG commercial cylinderLPG commercial cylinderLPG commercial cylinder priceLPG commercial cylinder price reducedLPG commercial cylinder revised pricesLPG cylinder price ajmerLPG cylinder price alwarLPG cylinder price bikanerLPG cylinder price JaipurLPG cylinder price JodhpurLPG cylinder price kotaLPG cylinder price RajasthanLPG cylinder price sikarLPG cylinder price udaipurprice of LPG commercial cylinder
Next Article