राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Gold Silver Rate Today: सोना फिर हुआ महंगा, चांदी की भी बढ़ी चमक, जानिए आज के ताज़ा भाव...

10:25 PM May 02, 2024 IST | Surya Soni

Gold Silver Rate Today: सोने के भाव में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है। जहां अप्रैल महीने के अंत में सोने के दामों में भारी गिरावट देखने को मिली थी, वहीं इस महीने की शुरुआत में सोने के भाव में तेज़ी नज़र आई। सराफा बाजार में गुरुवार यानी आज सोने और चांदी (Gold Silver Rate Today) के दामों में भारी बढ़ोतरी देखने को मिली है। दिल्ली सराफा बाजार में सोने के दामों में प्रति 10 ग्राम करीब 500 रूपये की तेज़ी देखी गई। दिल्ली में प्रति 10 ग्राम सोना हाज़िर में 73,000 रुपये तक बेचा गया, जबकि चांदी के भाव में भी करीब 400 रूपये प्रति किलोग्राम तेज़ी देखने को मिली।

पिछले दस दिनों में हुई बड़ी गिरावट:

बता दें अप्रैल महीने में सोने के भाव रिकॉर्ड स्तर को छू गए थे। सराफा बाजार में एक समय हाज़िर सोना 75 हज़ार प्रति 10 ग्राम तक बिक गया था। लेकिन महीने के अंत में सोने की चमक थोड़ी फीकी पड़ी और भाव में तेज़ी से गिरावट देखने को मिली। पिछले दस दिनों के दामों का आंकलन किया जाए तो सोने की कीमत में प्रति दस ग्राम करीब 3 हज़ार रूपये तक की गिरावट दर्ज की गई है। लेकिन मई महीने की शुरुआत के साथ ही सोने के दामों में फिर तेज़ी देखने को मिली है।

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की रिपोर्ट ने किया हैरान:

सोने की ऐतिहासिक कीमतों के बावजूद वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की रिपोर्ट ने सभी को हैरान किया है। बता दें भारत में सोने के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद भी इसकी खपत में बढ़ोतरी हुई है। इस साल की पहली तिमाही यानी जनवरी से मार्च महीने में भारतीयों ने 136.6 टन सोना खरीदा। जबकि पिछले साल जनवरी से मार्च महीने में यह आंकड़ा 126.3 टन तक ही पहुंचा था। अक्सर भारतीय बाजार में सोने की डिमांड कीमत कम होने पर बढ़ती है, लेकिन इस बार कीमत ज्यादा होने के बावजूद डिमांड में भी काफी इजाफा देखने को मिला है।

देश के प्रमुख शहरों में 24K सोने के भाव...

दिल्ली- 73,000 रुपये प्रति 10 ग्राम
इंदौर- 71,000 रुपये प्रति 10 ग्राम
रायपुर- 71,300 रुपये प्रति 10 ग्राम
मुंबई- 72,270 रुपये प्रति 10 ग्राम
कोलकाता- 72,120 रुपये प्रति 10 ग्राम
जयपुर- 72,220 रुपये प्रति 10 ग्राम

देश के प्रमुख शहरों में चांदी के भाव...

दिल्ली- 83,500 रुपये प्रति किलोग्राम
इंदौर- 83,500 रुपये प्रति किलोग्राम
रायपुर- 83,500 रुपये प्रति किलोग्राम
मुंबई- 83,000 रुपये प्रति किलोग्राम
कोलकाता- 83,000 रुपये प्रति किलोग्राम
जयपुर- 83,000 रुपये प्रति किलोग्राम

ये भी पढ़ें: लगातार गिर रहा है सोने का भाव, जानिए आज कितना सस्ता हुआ सोना 

ये भी पढ़ें:  जल्द ही निपटा लेना बैंक के काम!, मई में कुल 14 दिन बैंकों में रहेगा अवकाश, देखें पूरी लिस्ट

Tags :
aaj ka chandi ka rateaaj ka sone ka ratechandi sastigold price todaygold silver price todayGold Silver Rate Todaysilver price todaysona Chandi Ke Bhavsona chandi sastasona sastatoday gold price todaytoday silver price today
Next Article