राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Gold Silver Rate Today: सोने में लगातार तीसरे दिन हुई गिरावट, जानिए आज कितना सस्ता हुआ गोल्ड...?

Gold Silver Rate Today: सोने-चांदी की इंटरनेशनल मार्केट में मांग घटने के साथ ही दामों में गिरावट का दौर देखने को मिल रहा है। पिछले महीने इन दोनों कीमती धातुओं (Gold Silver Rate Today) की रेट में काफी तेज़ी देखने...
07:00 PM Jun 13, 2024 IST | Surya Soni

Gold Silver Rate Today: सोने-चांदी की इंटरनेशनल मार्केट में मांग घटने के साथ ही दामों में गिरावट का दौर देखने को मिल रहा है। पिछले महीने इन दोनों कीमती धातुओं (Gold Silver Rate Today) की रेट में काफी तेज़ी देखने को मिली थी। लेकिन पिछले तीन दिन में सोने-चांदी के दामों में काफी गिरावट दर्ज की गई। गुरुवार को बाजार बंद होने तक MCX पर गोल्ड 71,555 पर ट्रेडिंग कर रहा था। जो गुरुवार की रेट के मुकाबले 0.6 प्रत‍िशत नीचे था। वहीं चांदी में भी बड़ी गिरावट होने से सराफा बाजार में अस्थिरता बनी हुई है।

सोने में लगातार तीसरे दिन हुई गिरावट:

बता दें भारतीय बाजार में सोने की मांग में तेज़ी से इजाफा हुआ है। लेकिन इंटरनेशनल बाजार में सोने की मांग काफी कम हो गई है। ऐसे में सोने-चांदी की कीमतों में भी काफी सुस्ती नज़र आ रही है। रोजाना सोने के दामों में 200-300 रूपये की कमी देखने को मिल रही है। अगर बात करें गुरुवार की तो सोने की कीमत में 430 रूपये की गिरावट हुई है। MCX पर गोल्ड 71,280 तक पहुंच गया था। लेकिन शाम के समय इसकी कीमत में हल्की बढ़ोतरी हुई।

चांदी 88000 रुपए के नीचे पहुंची:

सोने के साथ ही चांदी के भावों में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है। बुधवार को चांदी के भावों में मामूली तेज़ी देखने को मिली थी। सराफ बाजार में चांदी के हाज़िर भाव 90 हज़ार प्रति किलोग्राम के करीब बने हुए थे। लेकिन गुरुवार को चांदी में करीब 2 हज़ार रुपए की गिरावट देखने को मिली। फिलहाल देश के कई सराफा बाजार में चांदी 88 हज़ार के नीचे हाज़िर में उपलब्ध है। सराफा कारोबारियों के मुताबिक चांदी के दामों में आने वाले दिनों में भी गिरावट देखने को मिल सकती है।

देश के प्रमुख शहरों में 24K सोने के भाव...

दिल्ली- 71,400 रुपये प्रति 10 ग्राम
रायपुर- 71,400 रुपये प्रति 10 ग्राम
मुंबई- 71,500 रुपये प्रति 10 ग्राम
कोलकाता- 71,500 रुपये प्रति 10 ग्राम
जयपुर- 71,500 रुपये प्रति 10 ग्राम

ये भी पढ़ें: लगातार गिर रहा है सोने का भाव, जानिए आज कितना सस्ता हुआ सोना 

Tags :
10 gm gold rate10 gm sone ki keemat13 June Gold rateaaj ka chandi ka rateaaj ka sone ka ratechandi ka bhavchandi sastigold price todaygold silver price todaysilver price todaysona sastasone ki keematsone ki kimattoday gold price todaytoday silver price today
Next Article