राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Gold Silver Price Today: सोने के भाव में बड़ा उछाल, चांदी की रेट 93,000 के पार

Gold Silver Price Today: सोने-चांदी के भाव में पिछले कुछ दिनों से बड़ी तेज़ी देखने को मिली है। सराफा बाजार में सोने की कीमत में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है। फिलहाल 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत...
07:25 PM Sep 26, 2024 IST | Surya Soni

Gold Silver Price Today: सोने-चांदी के भाव में पिछले कुछ दिनों से बड़ी तेज़ी देखने को मिली है। सराफा बाजार में सोने की कीमत में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है। फिलहाल 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 77,800 रुपये (Gold Silver Price Today) के करीब चल रही है। इसके साथ ही चांदी के भाव भी 93,000 रुपये के ऊपर चले गए हैं। बता दें बुधवार को 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 77,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

सोने के भाव में बड़ा उछाल:

बता दें सोने के भाव MCX एक्सचेंज पर फिलहाल 75,300 के करीब चल रहे हैं। गुरूवार को भाव में कुछ बदलाव नज़र नहीं आ रहा है। लेकिन हाज़िर सोने के भाव में किसी तरह की कमी देखने को नहीं मिल रही है। सराफा बाजार में 10 ग्राम सोने के लिए 77,500 तक का भुगतान किया जा रहा है। बता दें वायदा कारोबार में कीमतें 76,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई थी। हालांकि अभी इसमें 700 रूपये की कमी देखने को मिल रही है।

चांदी की रेट 93,000 के पार:

चांदी की चमक भी पिछले कुछ दिनों से देखने को मिल रही है। पिछले 10-15 दिनों में चांदी के भाव में करीब 10 हज़ार रूपये तक की तेज़ी देखने को मिली। एक दिन में चांदी के भाव में 3 हज़ार तक की बढ़ोतरी देखने को मिली। पिछले बंद भाव में चांदी 90,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। लेकिन गुरूवार को चांदी के भाव में बड़ी बढ़त देखने को मिली। जिसके चलते भाव एक बार तो 93 हज़ार को छू गए थे।

देश के प्रमुख शहरों में 24K सोने के भाव...

दिल्ली- 77,600 रुपये प्रति 10 ग्राम
रायपुर- 77,600 रुपये प्रति 10 ग्राम
मुंबई- 77,550 रुपये प्रति 10 ग्राम
कोलकाता- 77,550 रुपये प्रति 10 ग्राम
जयपुर- 77,650 रुपये प्रति 10 ग्राम

ये भी पढ़ें: सोने के दामों में 2 हज़ार की बढ़त!, 75 हजार प्रति 10 ग्राम पहुंचा भाव

Tags :
22 Carat Gold Rate24 Carat Gold Price TodayGold Pricegold price at record highGold Price Rate City Wisegold price targetgold price todaygold prices hit new record highgold prices todaygold rate todaygold rates today
Next Article