राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Gold Silver Price Today: सोना-चांदी के दामों में बड़ा उछाल, जानिए 10 ग्राम गोल्ड का भाव..?

Gold Silver Price Today: हाल ही में बजट में सोने पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी में कटौती के एलान के साथ ही सोने के दाम धड़ाम हो गए थे। लेकिन अब एक बार फिर सोने के भाव (Gold Silver Price...
10:11 AM Aug 02, 2024 IST | Surya Soni
featuredImage featuredImage

Gold Silver Price Today: हाल ही में बजट में सोने पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी में कटौती के एलान के साथ ही सोने के दाम धड़ाम हो गए थे। लेकिन अब एक बार फिर सोने के भाव (Gold Silver Price Today) आसमान छू रहे हैं। पिछले दो दिन से सोने के दामों में बड़ा उछाल देखने को मिला है। MCX एक्सचेंज पर सोने के भाव में प्रति 10 ग्राम 500 रुपए की तेज़ी देखने को मिली है।

सोना के भाव में बड़ा उछाल:

हाल ही में बजट के दौरान सोने की कस्टम ड्यूटी को लेकर मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया था। बजट के दौरान सोने पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी में बड़ी कमी के एलान के बाद से सोने के भाव में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी। लेकिन अब ग्लोबल मार्केट से मिले मजबूत संकेतों से सोने-चांदी के भावों में बढ़त का रुख देखा गया है। पिछले दो-तीन दिन में सोने के भाव में एक हज़ार से अधिक की तेज़ी दर्ज की गई है। फिलहाल MCX एक्सचेंज पर सोने के भाव में प्रति 10 ग्राम 500 रुपए की तेज़ी के साथ 70,400 के आस-पास ट्रेंडिंग कर रहा है।

चांदी की रेट में भी तेज़ी:

सोने के भाव के साथ-साथ चांदी की चमक भी देखने को मिल रही है। गुरुवार को चांदी के दामों में 600 रुपए की तेज़ी देखने को मिली है। बजट में चांदी पर भी कस्टम ड्यूटी कम किए जाने से बड़ी गिरावट देखने को मिली थी। लेकिन अब धीरे-धीरे चांदी की कीमत में भी उछाल देखने को मिल रहा है। गुरुवार को चांदी की कीमत भी 600 रुपये की तेजी के साथ 86,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। अगले कुछ दिनों में चांदी के भाव में और भी तेज़ी देखने को मिल सकती है।

जानिए आज क्या हैं 10 ग्राम गोल्ड का रेट...

दिल्ली- 71,500 रुपये प्रति 10 ग्राम
रायपुर- 71,200 रुपये प्रति 10 ग्राम
मुंबई- 71,300 रुपये प्रति 10 ग्राम
कोलकाता- 71,200 रुपये प्रति 10 ग्राम
जयपुर- 71,400 रुपये प्रति 10 ग्राम

ये भी पढ़ें: लगातार गिर रहा है सोने का भाव, जानिए आज कितना सस्ता हुआ सोना

Tags :
custom duty on goldgoldGold Pricegold price in indiagold price todaygold price today 22 caratgold price today 22kgold price today Bangaloregold price today delhigold price today jaipurgold price today kolkatagold rategold rate in indiagold rate todaygold rate today chennaigold rate today delhigold rate today mumbaimcx goldmcx gold pricetoday gold pricetoday gold ratetodays gold rate