राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Gold Silver Price Today: गोल्ड-सिल्वर में आया बड़ा उछाल, 75 हज़ारी हुआ गोल्ड, जानें आज के भाव

Gold Silver Price Today: पिछले चार दिन से सोने-चांदी के भाव में बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है। सोने में इस सप्ताह का कारोबार में 2 हज़ार रूपये से ज्यादा की तेज़ी (Gold Silver Price Today) दर्ज की गई।...
10:24 AM Sep 14, 2024 IST | Surya Soni

Gold Silver Price Today: पिछले चार दिन से सोने-चांदी के भाव में बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है। सोने में इस सप्ताह का कारोबार में 2 हज़ार रूपये से ज्यादा की तेज़ी (Gold Silver Price Today) दर्ज की गई। सोमवार को मार्केट के पहले दिन सोने के भाव प्रति 10 ग्राम 73 हज़ार के करीब MCX पर ट्रेडिंग कर रहे थे। लेकिन शुक्रवार होते-होते यह आंकड़ा 75 हज़ार को भी पार कर गया। इसके साथ ही चांदी की कीमत में 3000 रुपये का उछाल देखने को मिला है।

कितना बड़ा सोने का भाव:

सोने के कारोबार के मामले में दुनिया में भारत की एक बड़ी पहचान है। देश में त्योहारी सीजन में सोने और चांदी की मांग काफी बढ़ जाती है। जिसका असर उनके भाव पर भी पड़ता है। शुक्रवार, 13 सितंबर को सोने के भाव में प्रति 10 ग्राम 1200 रुपये की बढ़त देखने को मिली। फिलहाल 10 ग्राम सोने का भाव 74,450 रुपये पहुंच गया है। कुछ शहरों में हाज़िर सोने के भाव के रूप में 75 हज़ार रुपये भी लिए जा रहे हैं। जबकि चांदी की कीमत में 3,000 रुपये बढ़त के साथ प्रति किलो चांदी का भाव 89,500 रुपये हो गया हैं।

त्योहारी सीजन चलते आई भावों में तेज़ी:

त्योहारी सीजन के चलते देश में ज्वैलरी की डिमांड काफी बढ़ गई हैं। आगे आने वाले महीनों में कई बड़े त्योहारों का सिलसिला जारी रहेगा। दिवाली पर देश में सोने-चांदी की सबसे अधिक मांग रहती हैं। ऐसे में अगले कुछ महीनों में सोने के दाम में काफी बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती हैं। पिछले कुछ दिनों से सोने-चांदी के रेट में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है।

देश के प्रमुख शहरों में 24K सोने के भाव...

दिल्ली- 74600 रुपये प्रति 10 ग्राम
रायपुर- 74600 रुपये प्रति 10 ग्राम
मुंबई- 74450 रुपये प्रति 10 ग्राम
कोलकाता- 74450 रुपये प्रति 10 ग्राम
जयपुर- 74650 रुपये प्रति 10 ग्राम

ये भी पढ़ें: लगातार गिर रहा है सोने का भाव, जानिए आज कितना सस्ता हुआ सोना

Tags :
1 gram silver rate today10 gram silver price24 carat gold silver price today24ct gold price todaygoldgold price todaygold rate todaygold silver price today near Noidasilversilver price today 1 kgsilver price today in indiasilver price today livesilver rate today
Next Article