राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

सोने के भाव जा सकते हैं 70 हजार..?, निवेश करने वाले रहे सावधान!

Gold Rate in Rajasthan: सोने-चांदी की कीमतों में पिछले छह महीनों में रिकॉर्डतोड़ तेज़ी देखी गई हैं। सोने के भाव हाल ही में 81 हजार प्रति 10 ग्राम के पार चले गए थे। जबकि उसके साथ ही चांदी का भाव...
08:36 AM Nov 18, 2024 IST | Surya Soni

Gold Rate in Rajasthan: सोने-चांदी की कीमतों में पिछले छह महीनों में रिकॉर्डतोड़ तेज़ी देखी गई हैं। सोने के भाव हाल ही में 81 हजार प्रति 10 ग्राम के पार चले गए थे। जबकि उसके साथ ही चांदी का भाव (Gold Rate in Rajasthan) भी रिकॉर्ड एक लाख को छू गया था। ऐसे में दिवाली पर लोगों को सोने-चांदी के आइटम खरीदने के लिए काफी पैसा एक्स्ट्रा खर्च करना पड़ा। हालांकि दिवाली के बाद से सोने-चांदी के दामों में काफी गिरावट दर्ज की गई हैं।

76 हज़ारी हुआ सोना:

बता दें सोने के भाव नवंबर महीने धड़ाम हो गए हैं। पिछले 15 दिनों में सोना 81 हजार से 76 हजार तक पहुंच गया है। इसका मतलब सोने के दामों में छह हजार रूपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट हुई है। इस सप्ताह के कारोबार के पहले दिन यानी आज (18 नवंबर) को देखने वाली बात होगी कि गोल्ड की रेट में कमी होगी या वृद्धि...? जिस तरह पिछले कुछ दिनों से सोने के भाव चल रहे हैं उसको देखते हुए कहा जा सकता हैं कि इसके दामों में कमी के ही आसार बन रहे हैं। इस कारोबार से जुड़े कई लोगों का मानना हैं कि सोने के भाव फिर 70 हजार तक नीचे आ सकते हैं।

चांदी के दाम 90 हजार के नीचे:

सराफा बाजार में सोने के साथ चांदी के भाव भी काफी उछाल में रहे थे। लेकिन चांदी के दाम भी अब लगातार कम होते जा रहे हैं। फिलहाल एक किलो चांदी के भाव 90 हजार के नीचे चले गए हैं। जो दिवाली के समय यानी 15 दिन पहले एक लाख को पार कर गए थे। आगे आने वाले दिनों में चांदी के भाव में और गिरावट भी देखने को मिल सकती हैं।

देश के प्रमुख शहरों में 24K सोने के भाव...

दिल्ली- 76,100 रुपये प्रति 10 ग्राम
रायपुर- 76,000 रुपये प्रति 10 ग्राम
मुंबई- 76,050 रुपये प्रति 10 ग्राम
कोलकाता- 76,000 रुपये प्रति 10 ग्राम
जयपुर- 76,250 रुपये प्रति 10 ग्राम

ये भी पढ़ें: Gold Silver Price Today: सोने के भाव में बड़ा उछाल, चांदी की रेट 93,000 के पार

Tags :
Delhi gold pricesGold and silver pricesgold pricesgold prices todayGold Rate in Rajasthangold silver price todayGold silver pricesMumbai silver pricesSilver pricessilver Rate in Rajasthansone chandi ke bhavsone ke bhav 10 gram
Next Article