राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Gold Price Today: लगातार गिर रहा है सोने का भाव, जानिए आज कितना सस्ता हुआ सोना

06:02 PM Apr 29, 2024 IST | Surya Soni

Gold Price Today: सोने का भाव इस महीने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। लेकिन अब महीने के अंत में सोने के भाव में लगातार कमी देखने को मिल रही है। सोमवार (29 अप्रैल) को भी सोने के दाम (Gold Price Today) में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। 24 कैरेट सोने के भाव में प्रति 10 ग्राम 700 रूपये तक की कमी देखने को मिली है। वहीं 22 कैरेट सोने के भाव में 250-400 रूपये की गिरावट दर्ज की। सोमवार के भाव के मुताबिक चांदी की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

72 हज़ार सोने का हाज़िर भाव:

बता दें सोने के भावों में लगातार बढ़ोत्तरी से दूकानदार और ग्राहक दोनों की चिंता बढ़ी हुई है। लेकिन अब सोने के भाव रिकॉर्ड स्तर को छूने के बाद धीरे-धीरे कम हो रहा है। सोमवार के भाव की बात करें तो सर्राफा बाजार में 10 ग्राम गोल्ड की रेट 72100 रूपये चल रही है। हालांकि सोने की MCX पर रेट 200-300 रूपये अधिक चल रही है। जबकि 22 कैरेट सोने के दाम 66, 700 रुपए पर ट्रेंड कर रहा है।

चांदी के भाव में नहीं हुआ बदलाव:

सराफा बाजार में चांदी की कीमत की बात करें तो इसमें कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिला। सोमवार को जब मार्केट खुला तो सोने के भाव में तो गिरावट देखने को मिली। लेकिन चांदी के भाव में कुछ बदलाव देखने को नहीं मिला। सराफा बाजार में चांदी की कीमत 84,000 रुपए किलोग्राम के हिसाब से चल रही है।

75 हज़ार 10 ग्राम तक चली गई थी सोने की रेट:

बता दें इस महीने में सोने के दामों में काफी बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। हाल ही में सोना 75 हज़ार रुपये 10 ग्राम तक के भाव को छू गया था। लेकिन अब धीरे-धीरे सोने के दामों में नरमी देखने को मिल रही है। उम्मीद की जा रही है कि अगले कुछ दिनों में सोने की कीमत और भी कम हो सकती है।

ये भी पढ़ें: Bank Holiday In May: जल्द ही निपटा लेना बैंक के काम!, मई में कुल 14 दिन बैंकों में रहेगा अवकाश, देखें पूरी लिस्ट

Tags :
24 कैरेट सोने की कीमतbusiness news in hindigold 24 carat pricegold price todaygold rategold rate todaygold rate today 22 caratgold rate today delhigold rate today delhi 22 caratgold rate today mumbaigold rate today mumbai 24 caratगोल्ड प्राइस दिल्लीगोल्ड रेट मुंबईचांदी की कीमतसोने की कीमत
Next Article