राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Gold Price Today: सोने की कीमतों में भारी उछाल, अक्षय तृतीया के दिन इतना महंगा हो गया गोल्ड, जानिए...

Gold Price Today: आज देशभर में अक्षय तृतीया (आखा तीज) का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। अक्षय तृतीया के दिन सोना-चांदी (Gold Price Today) खरीदना काफी शुभ माना जाता है। आज देश के तमाम बड़े सराफा बाज़ारों...
05:26 PM May 10, 2024 IST | Surya Soni

Gold Price Today: आज देशभर में अक्षय तृतीया (आखा तीज) का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। अक्षय तृतीया के दिन सोना-चांदी (Gold Price Today) खरीदना काफी शुभ माना जाता है। आज देश के तमाम बड़े सराफा बाज़ारों में ग्राहकों की भीड़ देखने को मिल रही है। अक्षय तृतीया के दिन यानी आज सोने-चांदी की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिला है। ऑनलाइन ट्रेडिंग भाव (MCX) के मुताबिक सोने की कीमतों में शुक्रवार को करीब 1400 रूपये की बढ़ोतरी देखने को मिली है। जबकि चांदी के दामों में भी 3000 हज़ार प्रति किलो की बढ़त हुई है।

सराफा बाजार पर दिखा अक्षय तृतीया का असर:

अक्षय तृतीया का दिन हिन्दू धर्म में बड़ा महत्व रखता है। इस दिन किसी भी मांगलिक कार्यों को किया जा सकता है। इस दिन लोगों ने सोने-चांदी खरीदने की परंपरा बना रखी है। बता दें शुक्रवार को सराफा बाजार पर दिखा अक्षय तृतीया का असर देखने को मिला। MCX पर सोने का भाव 1,400 (करीब 1.94%) चढ़कर 73,188 रुपए पहुंच गया है। शुक्रवार सुबह MCX पर सोने का भाव 71,798 प्रति 10 ग्राम था। अक्षय तृतीया के दिन सोने के दाम में बड़ी बढ़ोतरी देखने को मिली। MCX पर सोने का भाव 73,300 तक चला गया था। फिलहाल यह भाव 73,200 पर ट्रेडिंग कर रहा है।

अक्षय तृतीया से एक दिन पहले हुई थी गिरावट:

सोने भाव में शुक्रवार को अचानक बड़ी तेज़ी दर्ज की गई। इसके पीछे अक्षय तृतीया के दिन बढ़ी गोल्ड डिमांड को भी माना जा रहा है। लेकिन अगर बात करें अक्षय तृतीया से एक दिन पहले की तो सोने के भाव में 150 रूपये की मामूली गिरावट देखने को मिली थी। ऐसे में अगर ग्राहक एक दिन पहले सोने की खरीददारी करते तो उन्हें 1000 रूपये प्रति 10 ग्राम कम रेट में सोना उपलब्ध हो जाता। सोने की कीमतों में अचानक हुई इतनी तेज़ी को सराफा बाजार के जानकार अतंरराष्ट्रीय बाजार में अमेरिका में बढ़े बेरोजगारी दावों को भी मान रहे हैं।

देश के प्रमुख शहरों में 24K सोने के भाव...

दिल्ली- 73,240 रुपये प्रति 10 ग्राम
इंदौर- 73,090 रुपये प्रति 10 ग्राम
रायपुर- 73,140 रुपये प्रति 10 ग्राम
मुंबई- 73,090 रुपये प्रति 10 ग्राम
कोलकाता- 73,100 रुपये प्रति 10 ग्राम
जयपुर- 73,240 रुपये प्रति 10 ग्राम

ये भी पढ़ें: लगातार गिर रहा है सोने का भाव, जानिए आज कितना सस्ता हुआ सोना 

Tags :
1 kg gold rate10 gram gold rateaaj ka sone ka rateAkshaya trititya gold rateGold Pricegold price todaygold rategold rate todayMCX Gold price 10th MayMCX gold price todaysone ka bhav
Next Article