राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Bank Holiday In May: जल्द ही निपटा लेना बैंक के काम!, मई में कुल 14 दिन बैंकों में रहेगा अवकाश, देखें पूरी लिस्ट

05:55 PM Apr 29, 2024 IST | Surya Soni

Bank Holiday In May: आम आदमी हो या बिजनेसमैन सभी को वित्तीय लेन-देन के लिए बैंक जाना पड़ता है। ऐसे में बैंकों में शनिवार और रविवार के अलावा भी कई छुट्टियां रहती है। जिसका पहले पता ना होने के कारण कभी-कभी बड़ी परेशानी उठानी पड़ती है। इसको लेकर आरबीआई (Bank Holiday In May) वर्ष की शुरुआत में ही कैलेंडर जारी कर देती है। ऐसे में आरबीआई के द्वारा जारी छुट्टियों के कैलेंडर में मई महीने में कुल 14 अवकाश रहेगा। इस दौरान आप बैंकिंग से जुड़ा कोई काम नहीं कर पाएंगे।

मई में कुल 14 दिन बैंकों में रहेगा अवकाश:

अगर बात करें बैंकों के मई महीने में अवकाश की तो आरबीआई की आधिकारिक बेवसाइट के अनुसार 14 छुट्टियां रहेगी। इसमें दो शनिवार और चार रविवार का अवकाश शामिल है। जबकि अन्य छुट्टियों में अलग-अलग राज्यों के त्‍योहारों, लोकसभा चुनाव और राष्ट्रीय त्यौहार शामिल है। बता दें 7 मई को लोकसभा चुनाव के कारण अलग-अलग राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद अगले चरण के लोकसभा चुनाव के चलते कई राज्यों में 13 मई को बैंक बंद रहेंगे।

मई 2024 में छुट्टियां का विवरण:

1 मई: महाराष्ट्र दिवस पर बैंक बंद रहेंगे।
5 मई: रविवार के चलते बैंक बंद रहेंगे।
7 मई: लोकसभा चुनाव के कारण कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।
8 मई: रवीन्द्रनाथ टैगोर की जयंती पर छुट्टी रहेगी।
10 मई: अक्षय तृतीया के अवसर पर बैंक में अवकाश।
11 मई: शनिवार को बैंकों की छुट्टी रहेगी।
12 मई: रविवार के कारण बैंकों में अवकाश।
13 मई: लोकसभा चुनाव के कारण कई राज्यों में बैंकों की छुट्टियां।
16 मई: सिक्किम में बैंक अवकाश।
19 मई: रविवार के कारण अवकाश रहेगा।
20 मई: लोकसभा चुनाव के कारण बैंक बंद रहेंगे।
23 मई: बुद्ध पूर्णिमा के कारण अवकाश।
25 मई: चौथे शनिवार के कारण बैंक बंद रहेगी।

ऑनलाइन कर सकते है लेन-देन:

बता दें बैंकों में मई महीने में इतनी छुट्टियां होने से लोगों के जरुरी कार्यों में परेशानी उठानी पड़ सकती है। लेकिन इस दौरान सभी बैंकों ऑनलाइन सेवाएं जारी रहेगी। ऐसे में आप बिना परेशानी के ऑनलाइन लेन-देन के अलावा एटीएम से पैसे निकाल और जमा कर सकते है।

ये भी पढ़ें: RITES Recruitment 2024: RITES में निकली ऑफिसर के 8 पदों पर निकली भर्ती,बिना परीक्षा होगा सेलेक्शन

Tags :
Akshaya TritiyaBank Holiday In MayBank Holiday In May Hindibank holiday todayBank Holidays In May 2024bank holidays maybank holidays this weekbanks 12 days holidaybanks closedBasava JayantiBusiness news hindilabour daymaharshtra diwasmay dayRabindranath Tagore anniversary
Next Article