राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Amul Milk Price Hike: जनता को लगा महंगाई का झटका, अमूल दूध 2 रुपये प्रति लीटर महंगा

Amul Milk Price Hike: देशभर में चुनावी चर्चा के बीच सोमवार को जनता को महंगाई का बड़ा झटका लगा है। अमूल दूध की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ोतरी (Amul Milk Price Hike) हुई है। अमूल दूध की नई...
12:30 PM Jun 03, 2024 IST | Surya Soni

Amul Milk Price Hike: देशभर में चुनावी चर्चा के बीच सोमवार को जनता को महंगाई का बड़ा झटका लगा है। अमूल दूध की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ोतरी (Amul Milk Price Hike) हुई है। अमूल दूध की नई कीमत सोमवार यानी आज से देशभर में लागू होंगी। बता दें अमूल दूध की बढ़ी कीमत के बाद दिल्ली की जनता को अमूल गोल्ड प्रति लीटर के लिए 68 रुपये चुकाने होंगे। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि अमूल दूध की कीमत बढ़ने के साथ अन्य ब्रांड भी अपने दामों में बढ़ोतरी कर सकते हैं।

देशभर में हैं अमूल दूध की डिमांड:

अमूल भारतीय बाजार में एक बड़ी पहचान रखता है। गुजरात सहित ज्यादातर राज्यों में अमूल दूध की काफी मांग रहती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक अमूल रोजाना 150 लाख लीटर से ज्यादा दूध बेचती है। मुख्य तौर पर बड़े शहरों में अमूल दूध की काफी डिमांड रहती है। अमूल दूध के अलावा दही और घी भी मार्केट में उपलब्ध करवाता है। बता दें अमूल ने भारत में ‘श्वेत क्रांति’ लाने में भी बहुत बड़ी भागीदारी निभाई है।

फरवरी 2023 के बाद पहली बार बढ़े दाम:

बता दें अमूल दूध के दाम बढ़ने के पीछे गुजरात कॉपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन का बयान भी सामने आया है। रिपोर्ट के मुताबिक दूध के संचालन और उत्पादन की कुल लागत में बढ़ोतरी की भरपाई करने के लिए दूध के दाम बढ़ाए गए हैं। अमूल दूध में करीब एक साल से ज्यादा समय के बाद दाम में बढ़ोतरी देखने को मिली है। इससे पहले पिछले साल फरवरी में कंपनी ने दूध के दामों में इजाफा किया था।

चुनाव नतीजों से पहले हुई बढ़ोतरी:

हाल ही में देश में लोकसभा चुनाव संपन्न हुए हैं। सातवें और आखिरी फेज के लिए मतदान 1 जून को हुआ। फिलहाल पूरे देश की निगाहें 4 जून को चुनाव नतीजों पर टिकी हुई थी। लेकिन इससे दो दिन पहले आम जनता को महंगाई का बड़ा झटका लगा हैं। देशभर में अमूल दूध के काफी ग्राहक हैं, जिनको अब प्रति लीटर दो रुपए ज्यादा देने पड़ेंगे।

ये भी पढ़ें: एग्जिट पोल नतीजों के बाद शेयर बाजार की बल्ले-बल्ले, सेंसेक्स में 2600 अंकों की रिकॉर्ड तेजी

Tags :
3 juneamul goldAmul Milk Price HikeAmul Milk Price Hike hindi newsAmul Milk Price Hike newsamul milk price riseamul shaktibusiness news todayfinancial newsGujarathikeIndiaindia business newsmilkmilk pricesmilk production
Next Article