राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

डेटा खत्म, नेटवर्क स्लो? अब नहीं! एयरटेल और एलन मस्क की स्टारलिंक लाएगी 24x7 हाई-स्पीड इंटरनेट

भारत में डिजिटल क्रांति को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए भारती एयरटेल और एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के बीच एक बड़ा करार हुआ है।
08:41 PM Mar 11, 2025 IST | Rajesh Singhal

Airtel SpaceX Deal: भारत में डिजिटल क्रांति को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए भारती एयरटेल और एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के बीच एक बड़ा करार हुआ है। यह साझेदारी भारत में सैटेलाइट-आधारित हाई-स्पीड इंटरनेट सेवाओं को तेजी से बढ़ाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम मानी जा रही है। इस डील के तहत, एयरटेल अपने मजबूत रिटेल नेटवर्क का उपयोग करके स्टारलिंक के इंस्ट्रूमेंट्स को लॉन्च करेगा और अपनी एंटरप्राइज़ सेवाओं में इसे इंटीग्रेट करेगा। (Airtel SpaceX Deal) इस साझेदारी का सबसे बड़ा फायदा देश के दूर-दराज के गांवों, स्कूलों, हेल्थकेयर सेंटरों और उन क्षेत्रों को मिलेगा, जहां अब तक ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी एक सपना थी।  स्टारलिंक के अत्याधुनिक सैटेलाइट्स और एयरटेल की मजबूत नेटवर्क क्षमताओं के मेल से, भारत के हर कोने में तेज, निर्बाध और विश्वसनीय इंटरनेट पहुंच सकेगा। यह डील भारत की डिजिटल ग्रोथ के लिए गेमचेंजर साबित हो सकती है।

एयरटेल...स्टारलिंक मिलकर बनाएंगे डिजिटल सुपरहाईवे

इस डील के तहत, एयरटेल अपने नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर को स्पेसएक्स की स्टारलिंक सैटेलाइट सर्विस से जोड़ने जा रहा है। इसका मतलब यह है कि...गांव-गांव तक हाई-स्पीड इंटरनेट पहुंचेगा...स्कूलों, अस्पतालों और सरकारी कार्यालयों में डिजिटल कनेक्टिविटी मजबूत होगी... बिजनेस और स्टार्टअप्स को मिलेगा तेज इंटरनेट का सपोर्ट

एयरटेल के मैनेजिंग डायरेक्टर और वाइस चेयरमैन गोपाल विट्टल ने इस करार को भारत के डिजिटल भविष्य के लिए ऐतिहासिक कदम बताया। उन्होंने कहा..."हमारा लक्ष्य भारत के हर नागरिक को तेज़, विश्वसनीय और सुलभ इंटरनेट देना है। स्पेसएक्स के साथ मिलकर हम उन इलाकों तक इंटरनेट पहुंचाने जा रहे हैं, जहां पारंपरिक नेटवर्क अब तक नहीं पहुंच पाया था।"

 एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स की रणनीति

स्पेसएक्स की प्रेसिडेंट और सीओओ ग्विन शॉटवेल ने इस साझेदारी को गेम-चेंजर बताया। उन्होंने कहा...."भारत में एयरटेल के साथ काम करना हमारे लिए गर्व की बात है। स्टारलिंक टेक्नोलॉजी लोगों की जिंदगी बदल सकती है। हमारा उद्देश्य डिजिटल इंडिया को और मजबूत करना है।" एयरटेल पहले से ही Eutelsat OneWeb के साथ काम कर रहा है, और अब स्टारलिंक के जुड़ने से भारत में इंटरनेट एक्सेस नए स्तर पर पहुंच जाएगा।

यह भी पढ़ें: National Investigation Agency: गृह मंत्रालय की बड़ी कार्रवाई, AAC और JKIM को गैरकानूनी संगठन घोषित किया

Tags :
5G and Broadband5G और ब्रॉडबैंडAirtel Spacex DealAirtel Starlink PartnershipBroadband TechnologyDigital India BroadbandElon MuskHigh-Speed Satellite InternetInternet for Remote AreasSatellite Broadband in IndiaSatellite Internet ServiceSpaceX Internet in IndiaStarlink Internet Indiaएयरटेल स्टारलिंक करारएयरटेल स्पेसएक्स डीलएलन मस्क की स्टारलिंकडिजिटल इंडिया ब्रॉडबैंडब्रॉडबैंड टेक्नोलॉजीभारत में स्पेसएक्स इंटरनेटसैटेलाइट इंटरनेट सेवास्टारलिंक इंटरनेट भारतहाई स्पीड सैटेलाइट इंटरनेट
Next Article