Anjali Soni
जयपुर से अंजलि सोनी, बियानी कॉलेज से ग्रेजुएशन किया और लिखने की चाहत और खबरों से आगे की कहानी जानने का जुनून पत्रकारिता में लाया। फीचर सेक्शन में हाथ आजमाया रिसर्च, एक्सप्लेनर, डाटा स्टोरी और इंफोग्राफिक पर पकड़ बनाई। हेल्थ और मनोरजन, टेक्नोलॉजी की जटिल से जटिल खबरों को आसान शब्दों में समझाया। 2021 में न्यूज़ ट्रैक कंपनी से जुड़ी और अब फिलहाल राजस्थान फर्स्ट में रहते हुए कंटेंट राइटर का काम संभाल रही हूं