About Us
मीडिया क्षेत्र में हिंद फर्स्ट नेटवर्क का अगला कदम राजस्थान है। इस मरुधरा पर श्री सिद्धि मीडिया प्रा. लि. खबरों की दुनिया में राजस्थान फर्स्ट के माध्यम से प्रवेश कर रहा है। इस प्लेटफॉर्म पर आपको राजस्थान, देश और विदेश से संबंधित तमाम खबरें और जानकारियां मिलेंगी, जिनकी आपको जरूरत है। हम राजनीति से लेकर बिजनेस, स्पोर्ट्स, लाइफ स्टाइल, संस्कृति, मनोरंजन और हेल्थ से संबंधित खबरें अलग अंदाज में देने का प्रयास करेंगे। यह भी प्रयास रहेगा कि हम आपकी सच्ची आवाज बनें।
क्षेत्रफल के हिसाब से राजस्थान देश का सबसे बड़ा राज्य है। भारत-पाकिस्तान सीमा से सटे राजस्थान के शौर्य का डंका पूरे विश्व में बजता है। इस मरुभूमि पर महाराणा प्रताप और पृथ्वीराज चौहान जैसे शूरवीरों ने जन्म लिया तो चंदबरदाई, कन्हैयालाल सेठिया जैसे महाकवियों और विजयदान देथा जैसे मूर्धन्य साहित्यकारों ने शब्दों से इसकी संस्कृति को सींचा। इसी मरुधरा पर कृष्ण भक्त मीरा से लेकर बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले इरफान खान ने जन्म लिया। इसी भूमि से जुड़ी हुई खबरें और राजस्थानी संस्कृति को आगे बढ़ाते हुए श्री सिद्धि मीडिया प्रा. लि. का प्लेटफॉर्म www.rajasthanfirst.in है। ये प्लेटफार्म हिंद फर्स्ट नेटवर्क के गुलदस्ते का एक फूल है, जो राजस्थान में खिल रहा है। इसी गुलदस्ते का एक और फूल www.mpfirst.in है,जो मध्यप्रदेश के लोगों की दिल की धड़कन बन रहा है। वहीं www.hindfirst.in है, जो देश की धड़कन बन चुका है क्योंकि इसके रग-रग में हिंदुस्तान बसता है। श्री सिद्धि मीडिया प्रा. लि. का Gujaratfirst न्यूज चैनल गुजरातियों का गौरव है तो www.gujaratfirst.com गर्वी गुजरात के विचार को सार्थक करता है। हिंद फर्स्ट नेटवर्क के गुलदस्ते में भारत की सभी भाषाओं और राज्यों के लिए एक-एक प्लेटफार्म है। जल्द ही नेटवर्क का विस्तार देश के हर राज्य में होगा और हर भारतीय को उसका अपना न्यूज प्लेटफार्म मिलेगा।
क्षेत्रफल के हिसाब से राजस्थान देश का सबसे बड़ा राज्य है। भारत-पाकिस्तान सीमा से सटे राजस्थान के शौर्य का डंका पूरे विश्व में बजता है। इस मरुभूमि पर महाराणा प्रताप और पृथ्वीराज चौहान जैसे शूरवीरों ने जन्म लिया तो चंदबरदाई, कन्हैयालाल सेठिया जैसे महाकवियों और विजयदान देथा जैसे मूर्धन्य साहित्यकारों ने शब्दों से इसकी संस्कृति को सींचा। इसी मरुधरा पर कृष्ण भक्त मीरा से लेकर बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले इरफान खान ने जन्म लिया। इसी भूमि से जुड़ी हुई खबरें और राजस्थानी संस्कृति को आगे बढ़ाते हुए श्री सिद्धि मीडिया प्रा. लि. का प्लेटफॉर्म www.rajasthanfirst.in है। ये प्लेटफार्म हिंद फर्स्ट नेटवर्क के गुलदस्ते का एक फूल है, जो राजस्थान में खिल रहा है। इसी गुलदस्ते का एक और फूल www.mpfirst.in है,जो मध्यप्रदेश के लोगों की दिल की धड़कन बन रहा है। वहीं www.hindfirst.in है, जो देश की धड़कन बन चुका है क्योंकि इसके रग-रग में हिंदुस्तान बसता है। श्री सिद्धि मीडिया प्रा. लि. का Gujaratfirst न्यूज चैनल गुजरातियों का गौरव है तो www.gujaratfirst.com गर्वी गुजरात के विचार को सार्थक करता है। हिंद फर्स्ट नेटवर्क के गुलदस्ते में भारत की सभी भाषाओं और राज्यों के लिए एक-एक प्लेटफार्म है। जल्द ही नेटवर्क का विस्तार देश के हर राज्य में होगा और हर भारतीय को उसका अपना न्यूज प्लेटफार्म मिलेगा।
श्री सिद्धि ग्रुप
श्री सिद्धि ग्रुप रियल एस्टेट के क्षेत्र में जाना-पहचाना नाम है। गुजरात में इस ग्रुप ने अहमदाबाद में गोदरेज गार्डन सिटी से लेकर गणेश मेरिडियन तक कई बड़े प्रोजेक्ट दिए हैं। साल 2021 में ग्रुप ने मीडिया के क्षेत्र में कदम रखते हुए Gujarat First न्यूज चैनल की शुरुआत की, जिसने पिछले कुछ समय में ही गुजरात के मीडिया जगत में अपना खास मुकाम बनाया है। यह गुजरात का 10वां बड़ा न्यूज चैनल था, जिसे बड़े स्तर पर शुरू किया गया। नवीनतम टेक्नोलॉजी और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इसके भव्य स्टूडियो से ताजा-तरीन खबरें ब्रॉडकास्ट की जाती हैं।
हमारी टीम

Mukeshbhai Patel Chairman

Jasmin PatelManaging Director

Kalpesh Patel Director
